संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – कलेक्टर अभय अरविंद बेड़ेकर के निर्देश अनुसार एसडीएम तपीश पांडे द्वारा सोरवा नाके पर स्थित राठौड़ कृषि सेवा केंद्र पर छापेमार कार्यवाही की एसडीएम जब वहा पहुँचे तो वहा पता लगा की 266 रूपये क़ीमत का यूरिया खाद 400 से अधिक दाम मे विक्रय किया जा रहा था , ज़ब एसडीएम द्वारा वहा मौजूद किसानो से बात की गईं तो यह बात सत्य पाई गईं उसके बाद एसडीएम द्वारा दुकान मे रखे यूरिया खाद की जांच की गईं तो एसडीएम को उस खाद मे गड़बड़ी लगी एसडीएम ने तत्काल कृषि विभाग के अधिकारी को मोके पर बुलवाया एवं खाद एवं भंडारण की भी जांच करने के निर्देश दिए एवं स्टॉक रजिस्टर सहित खाद के बिल एवं मशीन भी चेक करवाई गईं वहा मौजूद व्यापारी द्वारा इस संबंध मे कोई उचित एवं संतुष्टी पूर्ण जवाब नहीं दिया गया , एसडीएम पांडे द्वारा विभाग को ठोस कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए संपूर्ण जांच के बाद कृषि विभाग के अधिकारी अनिल अवस्या द्वारा थाना कोतवाली मे विक्रेता जयप्रकाश पिता राजेंद्र राठौड़ के खिलाफ उर्वरक नियंत्रण अधिनियम 1985 की धारा 3 / 7 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 8 (1) (2) के तहत अधिक मूल्य मे खाद विक्रय करने एवं खाद का अवैध भंडारण करने पर मामला दर्ज करवाया गया है ।