संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

झाबुआ – महिला बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया की उपस्थिति में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे थांदला गेट टोल प्लाजा से ड्रोन को रवाना किया गया , मंत्री भूरिया ने कहा कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर आए दिन घटनाएं दुर्घटनाएं सामने आ रही थी , इसी को मद्देनजर रखते हुए एक्सप्रेस वे पर ड्रोन से निगरानी रखी जायेगी जिससे निश्चित ही घटनाओं में कमी आयेगी जो कि जिले के लिए एक अच्छी बात है , पिछले कुछ समय से जिले से गुजरने वाले दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आ रही थी , इन घटनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पद्मविलोचन शुक्ल की पहल पर झाबुआ पुलिस द्वारा एक्सप्रेस वे पर अतिसंवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी हेतु ड्रोन तैनात किया गया है , पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे माननीय प्रधानमंत्री जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जो विकसित भारत 2047 की एक कड़ी के रूप में बनकर तैयार हो रहा है।
एक्सप्रेस वे पर ऐसी छोटी छोटी घटनाओं की वजह से हमारा थांदला पिछड़ जायेगा इसलिए ऐसी घटनाओं को न्यूनतम करने के उद्देश्य से एक्सप्रेस वे की निगरानी ड्रोन के द्वारा की जाएगी , आधुनिक तकनीक से लैस यह ड्रोन एक बार चार्ज होने पर 45 मिनट हवा में रहकर 40 km तक की रेंज में काम कर सकता है। साथ ही हाई क्वालिटी कैमरा, रिटर्न टू होम, आम्निडिरेक्शनल ऑब्सटैकल सेंसिंग, जीपीएस, ऑटो ट्रेकिंग जैसी तकनीकों से भी सुसज्जित है , शुभारंभ कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक झाबुआ पद्मविलोचन शुक्ल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे ,भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया , एसडीओपी थांदला रविन्द्र राठी , उप पुलिस अधीक्षक कमलेश शर्मा , उप पुलिस अधीक्षक गिरीश कुमार जेजुरकर , पत्रकार बंधु एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।