संपादक नयन टवली की कलम से ✍️


अलीराजपुर – सांसद अनिता चौहान ( लोकसभा क्षेत्र रतलाम – झाबुआ – अलीराजपुर ) ने आदिवासी बहुल अंचल के युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु बेहतर अवसर देने के उद्देश्य से भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्री एवं युवा एवं खेल मंत्री माननीय मनसुख मंडाविया से भेंट कर क्षेत्र में खेल मैदानों एवं स्टेडियम की स्वीकृति हेतु पत्र सौंपा , पत्र के माध्यम से सांसद महोदया ने बताया कि क्षेत्र के युवाओं एवं विद्यार्थियों को खेल की सुविधाओं का अभाव है, जिससे प्रतिभाएं उभर नहीं पा रही हैं। इस हेतु उन्होंने निम्न प्रस्ताव रखे ।
1. झाबुआ जिले के पेटलावद में खेल मैदान की स्वीकृति
2. झाबुआ जिले के देवर बड़ी ग्राम पंचायत में नवीन स्टेडियम का निर्माण
3. अलीराजपुर जिले के सोजानगांव में खेल मैदान का निर्माण
सांसद अनिता नागरसिंह चौहान ने मंत्री महोदय से इन प्रस्तावों को शीघ्र स्वीकृति देने की मांग की ताकि जनजातीय अंचल के युवाओं को खेल के क्षेत्र में उचित अवसर मिल सकें ।