संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

झाबुआ – कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग श्री विपिन पाटीदार ने बताया कि माही परियोजना अंतर्गत माही मुख्य बांध एवं उपबांध का जल स्तर प्रातः 08:00 बजे 447.00 मीटर एवं 469.70 मीटर हो गया है , पिछले 48 घंटों में माही मुख्य बांध एवं उपबांध में 0.4 मीटर एवं 0.15 मीटर की वृद्धि दर्ज की गई है मौसम विभाग द्वारा भी भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गयी है , इस सूचना के माध्यम से बांध के आसपास एवं माही नदी के तटीय क्षेत्रों में स्थित समस्त ग्रामवासियों को अवगत कराया जाता है कि वर्षा एवं बांध की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए माही मुख्य बांध एवं उपबांध का जलस्तर मेंटेन करने हेतु बांध के गेट किसी भी समय खोले जा सकते है। माही मुख्य बांध के नीचे माही नदी एवं माही उपबांध के नीचे रामखेड़ा नाले से प्रभावित होने वाले दोनों तटीय क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की गतिविधियां ना करें एवं तटीय क्षेत्रों से दूरी बनाएं रखे ।