• Home
  • अलीराजपुर
  • अलीराजपुर – चंद्रशेखर आजाद नगर ( भाभरा ) एसडीएम प्रियांशी भंवर ने सेजावाडा एक लव्य स्कुल , कन्या आश्रम एवं समूह द्वारा संचालित कार्यों का किया निरिक्षण ।

अलीराजपुर – चंद्रशेखर आजाद नगर ( भाभरा ) एसडीएम प्रियांशी भंवर ने सेजावाडा एक लव्य स्कुल , कन्या आश्रम एवं समूह द्वारा संचालित कार्यों का किया निरिक्षण ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

फोटो
फोटो 2

अलीराजपुर – कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर के निर्देश पर चंद्रशेखर आजाद नगर ( भाभरा ) एसडीएम सुश्री प्रियांशी भंवर द्वारा सेजावाडा मे एकलव्य स्कुल , कन्या आश्रम एवं समहू की बहनो द्वारा संचालित कार्यों का निरिक्षण किया , एसडीएम भंवर पहले एकलव्य स्कुल पहुंची जहाँ उन्होंने छात्र छात्राओं को मिलने वाली सुविधाओ के बारे मे जानकारी ली एवं उन्हें मिलने वाले भोजन सामग्री की गुणवत्ता की जांच की तो वहा पता लगा की रोटी मेकर मिशन खराब अवस्था मे है एवं छात्र एवं छात्राओं का भोजन भी एक साथ ही बनता है एसडीएम ने तत्काल प्रिंसिपल को निर्देश देते हुए मशीन को सुधरवाने एवं छात्र छात्राओं का भोजन अलग अलग बनवाने के निर्देश दिए एवं साफ सफाई पर ज्यादा ध्यान देने को कहा , उनके बाद एसडीएम समूह द्वारा संचालित कार्यों को देखने पहुंची जहाँ उन्होने सिलाई मशीन से कपड़े सिलने के कार्यों एवं मशीन द्वारा दोने पत्तल बनाने के कार्यों को देखा वहा उन्होंने समूह की बहनो को प्रोत्साहित किया एवं लाभ के बारे मे भी जानकारी ली , उसके बाद एसडीएम समूह द्वारा संचालित मशाला उद्योग पहुंची जहाँ एसडीएम द्वारा मशाला पेकिंग करते हुए बहनो को देखा तो एसडीएम ने उन्हें पेकिंग पर अपना टैग मार्क लगाने को कहा एवं ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने को कहा उसके बाद एसडीएम कन्या आश्रम पहुंची एवं व्यवस्थाओ को देखा वहा पहली कक्षा के नन्ही छात्राएं पढ़ाई कर रही थी तो एसडीएम वहा क्लास रूम मे पहुंची एवं नन्ही बालिकाओं से पढ़ाई को लेकर सवाल जवाब करने लगी एसडीएम अपने साथ भिन्न भिन्न कलर की पेंसिल साथ लेकर गईं थी वहा उन्होने एक एक बालिकाओं से सवाल पूछे एवं बालिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए पेंसिल इनाम स्वरूप दी , आश्रम मे व्यवस्था सुचारु पाई गईं ।

एसडीएम प्रियांशी भंवर – कलेक्टर सर के निर्देश पर लगातार निरिक्षण जारी है , छात्रावास , स्कुल एवं आश्रम का निरिक्षण कर व्यवस्थाए देखी जाकर व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए है ।

Releated Posts

अलीराजपुर – केबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने 18 वी बार किया रक्तदान , हजारों युवाओं को दिया संदेश ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ अलीराजपुर – कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान कुक्षी ग्रामीण जिला अध्यक्ष…

अलीराजपुर – पलासदा की घटना डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर , मोके पर मौत ।

प्रतिनिधि पीयूष राठौड़ की खबर ✍️ अलीराजपुर – अभी कुछ देर पहले बड़ी खट्टाली से नानपुर के बिच…

Get 30% off your first purchase

X

You cannot copy content of this page

Scroll to Top