संपादक नयन टवली की कलम से ✍️


अलीराजपुर – आज स्वतंत्रता दिवस से पूर्व देशभक्ति के माहौल को चरम पर पहुंचाने के उद्देश्य से आज मंडल सोंडवा और छकतला में हर घर तिरंगा यात्रा का भव्य एवं उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया , यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान , भाजपा जिलाध्यक्ष मक्कू परवाल , जिला पंचायत अध्यक्ष हजरीबाई खरत , जनपद पंचायत अध्यक्ष रेवली उसान गरासिया , जनपद उपाध्यक्ष विक्रमसिंह भयड़िया , सोंडवा मंडल अध्यक्ष प्रदीप सोलंकी , छकतला मंडल अध्यक्ष गोविंद अवासीया, रिंकेश तवर सहित अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक शामिल हुए , कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ता और आम नागरिक तिरंगा हाथों में लेकर भारत माता की जय के गगनभेदी नारों से वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंगते नजर आए , मुख्य मार्गों पर लोगों ने फूल बरसाकर यात्रा का स्वागत किया , विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं , जिससे उत्साह और भी बढ़ गया , पूरे आयोजन के दौरान प्रशासन और पुलिस व्यवस्था ने यात्रा को सुचारू रूप से संपन्न कराया। यह यात्रा राष्ट्रभक्ति, एकता और गौरव का अद्भुत संगम बनी, जो स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का विशेष आकर्षण रही ।