संपादक नयन टवली की कलम से ✍️


अलीराजपुर – कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान कुक्षी ग्रामीण जिला अध्यक्ष चंचल पाटीदार की जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे और वहां रक्तदान शिविर में उन्होंने अपना 18वीं बार रक्तदान करके बड़ा संदेश दिया , उन्होंने कहा कि जीवन में रक्तदान करने की अनेक फायदे हैं और करते रहना चाहिए , उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा था मेरे अलीराजपुर जिले में झाबुआ धार , बड़वानी एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर परिवार वाले अपने परिवार के व्यक्ति को छोड़कर भाग जाते थे लेकिन मैं रक्तदान के क्षेत्र में अलग जगाने वाले भाई कादु सिंह डुडवे व डॉ रेवड़ियां जी टीम को बधाई देता हूं , भाई कादू सिंह डूडवे के अथक प्रयास से समाज मे अभूतपूर्व परिवर्तन आया है , उनकी मेहनत से युवाओं मे जागरूकता आई है , जिन्होंने अथक प्रयास करके रक्तदान के क्षेत्र में हर घर में संदेश पहुंचा दिया है सिकलसेल को देखते हुए रक्त की आपूर्ति करना बहुत जरूरी है कई बार बल्ड नहीं मिलने कारण से घटनाएं हो जाती थी। लेकिन आज समाज जागरूक हो चुका है स्वयं परिवार के लिए तैयार हो जाता है इस नेक कार्य के लिए मैं हमेशा टीम का साथ देता रहूंगा और लिए संकल्प लेकर जाएं रक्तदान के साथ पर्यावरण की सुरक्षा भी बहुत जरूरी है एक पेड़ मां के नाम का संकल्प भी अपने जन्मदिन के उपलक्ष में हर बार एक पेड़ लगाना चाहिए ऐसा कैबिनेट मंत्री ने जन्मदिन के उपलक्ष में पहुंचे चंचल जी पाटीदार के कार्यक्रम में समस्त कार्यकर्ता को संबोधित किया , पश्चिम निमाड़ टीम रक्तदूत से जुड़े , मनीष भायल , विक्रम चोयल , महेंद्र , जयदीप पटेल , टीम के अन्य कार्यकर्ताओं ने मंत्री जी का आभार माना ।