संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – चंद्रशेखर आजाद नगर ( भाभरा ) के सरकारी खाद वितरण केंद्र पर खाद लेने के लिए भारी भीड़ लग गईं जहाँ ज्यादा भीड़ होने से अफरा तफरी जैसा माहौल हो गया , जैसे ही इस बात की सुचना एसडीएम तक पहुंची तो एसडीएम प्रियांशी भंवर तत्काल केंद्र पर पहुंची एवं वहा मौजूद सभी ग्रामीणों को समझाया एवं सभी को लाइन मे लगवा कर व्यवस्था सुचारु की , एसडीएम ने केंद्र संचालक को फटकार लगाते हुए कहा की आप अपने यहां की व्यवस्थाओ का ख्याल रखे किसी भी किसान को कोई दिक्क़त नहीं आना चाहिए , एसडीएम ने वहा स्टॉक लिमिट भी चेक की केंद्र पर पर्याप्त मात्रा मे खाद उपलब्ध है , ज्यादा भीड़ होने से व्यवस्था बिगड़ी थी जिसे एसडीएम भंवर द्वारा अपनी सूझ बुझ एवं सक्रियता से व्यवस्थित कर दिया गया है ।