प्रतिनिधि विकास राठौड़ की खबर ✍️

अलीराजपुर – वालपुर – “हर हर महादेव” और “बोल बम” के जयकारों से गूंजते वातावरण में विशाल कांवड़ यात्रा का आयोजन अत्यंत श्रद्धा और भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। यह यात्रा माँ नर्मदा तट ककराना से प्रारंभ होकर श्री शिव मंदिर वालपुर तक पहुँची , जिसमें सैकड़ों शिवभक्तों ने भाग लिया , यात्रा की शुरुआत प्रातः 10 बजे शिव मंदिर प्रांगण से हुई , इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हजरीबाई खरत ने शिवभक्तों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि ऐसी यात्राएं समाज में आध्यात्मिक ऊर्जा और एकता का संचार करती हैं , वालपुर ग्राम के सरपंच जयपालसिंह खरत ने यात्रियों के स्वागत और आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई , और सभी सेवा कार्यों में स्वयं उपस्थित रहकर व्यवस्थाओं की निगरानी की , कार्यक्रम का आयोजन धर्म जागरण समिति , वालपुर द्वारा किया गया , यह आयोजन शिवभक्तों के लिए न केवल एक धार्मिक अनुभव था, बल्कि सामाजिक समरसता और सेवा भावना का अद्भुत उदाहरण भी बन गया ।