संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

झाबुआ – विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित विशाल कावड़ यात्रा आज देवझिरी से जल भर कर निकली इस यात्रा मे करीब पांच हजार से ज्यादा श्रधांलुओं ने भाग लिया , जिसमे महिलाए एवं बच्चे सहित बड़े बुजुर्ग एवं युवा भी उपस्थित हुए , यात्रा मे मध्यप्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान शामिल हुए एवं मंत्री चौहान द्वारा सभी महाराजो का फूल माला शॉल श्रीफल से सम्मान किया गया , राजगढ़ नाका मित्र मंडल एवं देवराज शांतिलाल बीलवाल मित्र मंडल द्वारा स्वागत कर केले की प्रसादी वितरण की गई , जिसमें मुख्य रुप से शैलेश दुबे , विजय नायर , मनोहर सेठिया , महेंद्र ठाकुर , बाहदुर हटीला, शेलेंद्र सोलंकी , कांति लाल प्रजापति धनसिंह बारिया , सौमसिंह सोलंकी , देवराज शांतिलाल बिलवाल , प्रतीक शाह , सुरभान गुंडीय , सुमेरसिंह बाबरिया , संदीप पाल , अर्जून पाल गोविंद , बिलवाल दिनेश बिलवाल , हरु भुरिया , मेजिया कटरा , लाला गुंडीया मुख्य रुप से उपस्थित थे , राजगढ़ नाके पर यात्रा का उन्होने भव्य स्वागत किया , यात्रा झाबुआ नगर के प्रमुख मार्गो से होकर बस स्टेड पहुंची जहाँ बड़ी धर्मसभा का आयोजन किया गया इस यात्रा का नेतृत्व संत श्री कलम जी महाराज द्वारा किया गया इस यात्रा एवं धर्मसभा मे भाग लेने संघ के वरिष्ठ प्रचारक केंद्रीय मंत्री तथा विश्व हिंदू परिषद के धर्मप्रचार प्रमुख श्री सुधांशु पटनायक मुख्य रूप से उपस्थित हुए , इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष हिंदू वीर आजाद प्रेमसिंह सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थिति रहे ।