संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

झाबुआ – कलेक्टर नेहा मीना के निर्देश पर एसडीएम भास्कर गाचले द्वारा बंगाली झोलाछापो पर लगत कार्यवाही जारी है , कल झाबुआ नगर मे एसडीएम गाचले सयुंक्त टीम के साथ निकले जहाँ कुल 8 क्लिनिको पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की गईं जिसमे दो अवैध क्लिनिको को तत्काल सील किया गया एवं चार क्लिनिक अपंजीकृत पाए गए जिसमे दो डाक्टर एमबीबीएस तथा दो डाक्टर बीडीएस थे उन्हें नोटिस जारी किए गए है , इस कार्यवाही की सुचना मिलते ही कई बंगाली फर्जी क्लिनिक बंद कर भाग निकले जिन्हे एसडीएम से सख्त रूप से चेतावनी देते हुए कहा की दोबारा यह क्लिनिक नहीं खुलने चाहिए नहीं तो एफआईआर की जाएगी ।
एसडीएम भास्कर गाचले :- कलेक्टर मेडम के निर्देश पर कार्यवाही की गईं है दो क्लिनिक सील किए है , चार को नोटिस जारी किए है , यह कार्यवाही जारी रहेगी , आम – जन की जान से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा ।