संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – आज वालपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘ मन की बात ‘ कार्यक्रम सदैव ही प्रेरक एवं ज्ञानवर्धक होता है , आज इसी क्रम में वर्ष 2025 की पहली मन की बात को कार्यकर्ता बंधुओं के साथ सुना , इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हजरीबाई खरत , प्रकाश खरत , श्री मती लुहारिया , और पार्टी के ज्येष्ठ – श्रेष्ठ कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे ।