• Home
  • अलीराजपुर
  • अलीराजपुर – मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा वर्चुअल जुड़ कर जोबट मे 1 करोड़ 37 लाख रुपए से निर्मित विश्वस्तरीय तीरंदाजी खेल स्टेडियम का लोकार्पण किया गया ।

अलीराजपुर – मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा वर्चुअल जुड़ कर जोबट मे 1 करोड़ 37 लाख रुपए से निर्मित विश्वस्तरीय तीरंदाजी खेल स्टेडियम का लोकार्पण किया गया ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

फोटो

अलीराजपुर – जोबट के खारी में आज 137 लाख रुपए से निर्मित विश्वस्तरीय तीरंदाजी खेल स्टेडियम का वर्चुअल लोकार्पण मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा किया गया । जोबट खारी में कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान के विशेष आतिथ्य के रूप में उपस्थित हुए , इस कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर , पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रखर सिंह ,  प्रभारी अपर कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह बघेल ,  विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल , भाजपा जिला अध्यक्ष श्री मकू परवाल , सहित बड़ी संख्या में छात्र  छात्राएं उपस्थित थे ,  इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री व्यास ने कहा की खेल का हम सबके जीवन में महत्व होता है इस जिले के लिए  एक स्टेडियम जिस पर आप लोग आर्चरी जैसा खेल की तैयारी कर सकते है ऐसे स्टेडियम का बनना  वास्तव में यह हमारे लिए अच्छी बात है । यह पूरे मध्य प्रदेश में दूसरा है हम सभी को  तीन चीज पर विशेष ध्यान देना चाहिए  एक तो बैलेंस बनाकर रखना दूसरा हमें मन की शांति और तीसरा हम जब किसी चीज पर निशाना लगाते हैं धैर्य।  मुझे पूरी उम्मीद है कि जब यह तीनों गुणों को संयुक्त करके अच्छा निशानेबाज बन सकते है  , इस दौरान कलेक्टर डा बेडेकर ने कहा की  धनुष विद्या प्राचीन विधा है और आधुनिक युग में खेल के रूप में भी स्वीकारा जा चुका है। कोई भी  खेल निश्चित ही मनुष्य को जीवन में आगे बढ़ाने के लिए प्रतिस्पर्धा करने के लिए और खासकर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा करने के लिए प्रेरित करते हैं तीरंदाजी एक बहुत अच्छी कला है मनुष्य को एकाग्र होना सिखाती है ।  जीवन में आगे बड़ने पर कैसे फोकस करना है इन सब के लिए काफी अच्छा गुण  है यह गुण हमे हर क्षेत्र में लाभ देगा  ।  तीरंदाजी स्टेडियम की यह सौगात क्षेत्र को मिली है यहां के बच्चों को भी आसानी होगी और जिले के बच्चे प्रयास कर के इस क्षेत्र का नाम रोशन कर सकेंगे , इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष श्री परवाल  ने कहा की  तीरंदाजी का स्टेडियम देखकर मन बहुत अभिभूत है कि अलीराजपुर जिले में 1 करोड़ 37 लाख की लागत से जो निर्मित यह स्टेडियम हुआ है निश्चित ही हमारे जिले के छात्र-छात्राएं अच्छा प्रदर्शन कर हमारे प्रदेश और देश का  नाम रोशन करेंगे  ।  अलीराजपुर जिले के निवासियों को  मैं  इस लोकार्पण अवसर पर बहुत बधाई देता हूं और आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं , कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती  सेना पटेल ने कहा  आप सभी को अपना खेल निखारने के लिए यह एक अच्छा  मंच मिला है और इस मंच को  उपयोग कर और खेल में भाग लेकर अपने अपने क्षेत्र का राष्ट्रीय और अंतर राष्ट्रीय लेवल पर नाम रोशन करे , इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  कैबिनेट मंत्री श्री चौहान ने कहा की आज खारी गांव में तीरंदाजी  के लिए शानदार खेल मैदान बनकर तैयार है ।इस क्षेत्र के विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बेटा बेटियों, भाई और बहनों  को इस स्टेडियम बहुत अधिक लाभ मिलेगा । शासन द्वारा हमारे  क्षेत्र में इस तरह की सौगात देने का मूल उद्देश यह है की तीरंदाजी हमारे पूर्वजों द्वारा हमे सौपी गए है हम सभी इस खेल से अच्छी तरह परिचित है ।  इस खेल की आधुनिक शिक्षा लेकर हमारे क्षेत्र के बेटा बेटी इस खेल के माध्यम से अपने भविष्य का निर्माण कर सकेंगे और जिले के साथ प्रदेश का नाम रोशन करेंगे  । हमारे जनजाति भाई बहनों को अच्छी शिक्षा के साथ साथ खेल जगत में निरंतर प्रयास करना चाहिए , उन्होंने सभी उपस्थित छात्र छात्राओं से चर्चा करते हुए कहा की अलीराजपुर जिले  एकलव्य मॉडल स्कूल , कस्तूरबा गांधी आश्रम , सीएम राइस स्कूल जैसे आधुनिक विद्यालय अलीराजपुर जिले में संचालित हो रहे हैं , अच्छी शिक्षा के लिए निरंतर प्रयास जारी है । अलीराजपुर जिला अब बहुत आगे बढ़ रहा है , एमपीपीएससी का रिजल्ट  आया है उसमें भी अलीराजपुर जिले की दो बेटियां डिप्टी कलेक्टर बनी है।दोनो डिप्टी कलेक्टर गरीब परिवार के उनसे भी हम सबको  प्रेरणा ले सकते । इस कार्यक्रम का सीधा  प्रसारण भोपाल से देखा और सुना गया , खेल एव युवा कल्याण विभाग से सुश्री ज्योति राजपूत , श्रीमती निलोफर बिलवल , श्री आनंद निमोर , श्री रिछू मौर्य उपस्थित थे ,  श्रीमती कविता वाणी द्वारा मंच का संचालन किया गया ,  आभार जिला खेल अधिकारी सुश्री संतरा निनामा द्वारा व्यक्त किया गया ।

Releated Posts

अलीराजपुर – कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर ने लापरवाही बरतने पर खंड शिक्षा अधिकारी एवं खंड स्रोत समन्वयक को थमाए नोटिस ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ अलीराजपुर – कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने समय समय पर…

अलीराजपुर – कट्ठीवाड़ा में सरकारी स्कूल की छत का हिस्सा गिरा , एसडीएम पांडे के निर्देश पर भवन जमीनदोज करने का काम शुरू ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ अलीराजपुर – जर्जर अवस्था मे मौजूद सरकारी स्कूल की हालत लगातार…

Get 30% off your first purchase

X

You cannot copy content of this page

Scroll to Top