संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

झाबुआ – आज कलेक्टर कार्यालय परिसर में “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता – स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” अभियान का शुभारंभ कलेक्टर नेहा मीना द्वारा किया गया। यह अभियान स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने और प्रत्येक घर पर तिरंगा फहराने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है , अभियान के तहत आजीविका मिशन से जुड़ी स्व-सहायता समूह की दीदियों द्वारा कलेक्टर कार्यालय परिसर में तिरंगा की स्टॉल लगाई गई। कलेक्टर नेहा मीना सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्टॉल से तिरंगा क्रय कर अभियान की औपचारिक शुरुआत की , इस अवसर पर कलेक्टर नेहा मीना ने कहा कि यह अभियान न केवल देशभक्ति की भावना को प्रकट करता है, बल्कि स्वच्छ भारत के संकल्प को भी मजबूत करता है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने घरों पर तिरंगा फहराएं और स्वच्छता बनाए रखने में सक्रिय भागीदारी निभाएं , अभियान के अंतर्गत जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे , जिनमें तिरंगा रैली , स्वच्छता अभियान , जनजागरूकता गतिविधियाँ , और सामुदायिक भागीदारी से जुड़े आयोजन शामिल हैं ।





