संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

झाबुआ – आज रात 9 बजे के लगभग स्थान मोजीपाडा मे स्थित भाजपा कार्यलय के समीप एक सड़क हादसा हुआ जहाँ रेत का डंपर और बोलेरो की भीड़त हो गईं , हादसा इतना जबरदस्त था की डंपर से टकरा कर बोलेरो काफ़ी दूर तक जा पहुंची जिसमे बोलेरो मे सवार दो व्यक्ति गंभीर घायल हो गए , वहा मौजूद लोगो द्वारा बताया गया डंपर चालक डंपर लेकर तो भाग निकला है , किंतु यह रेत का डंपर उसी रेत माफिया का है जिसके डंपर ने कलेक्टर मीना की गाड़ी को टक्कर मारी थी , इस घटना की सुचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मोके पर पहुंची एवं घायलो को उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया है ।





