संपादक नयन टवली की कलम से ✍️


आलीराजपुर – प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को आलीराजपुर नगर में धुमधाम से मनाया जाएगा , इस स पर्व विशेष को लेकर भाजपा कार्यालय पर केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान की मौजुदगी में कार्यक्रम की रचना को लेकर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष मकु परवाल, मण्डल अध्यक्ष गिरिराज मोदी, मण्डल महामंत्री राजेश गुप्ता विधायक प्रतिनिधि दिलिप चौहान , गोविन्दा गुप्ता , पूर्व मण्डल अध्यक्ष रिकेंश तंवर , पूर्व पार्षद माधुसिंह कनेश , दिपक परिहार , मनोज किराड़ , अभिषेक गेहलोत , अंकित शाह मोजुद थे , कार्यक्रम को लेकर राजवाडा प्रागण में पहुच कर स्थल का निरिक्षण किया गया , उक्त कार्यक्रम श्री कृष्ण जन्माष्टमी समिति सर्व हिन्दू समाज आलीराजपुर के नेतृत्व में किया जावेगा , 16 अगस्त को होगी प्रतियोगिता कार्यक्रम को लेकर विधायक प्रतिनिधि दिलिप चौहान और नगर मण्डल अध्यक्ष गिरिराज मोदी ने बताया की केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान की ओर से पुरूष विजेता टीम को 31000 रूपये का ईनाम दिया जाएगा, प्रतियोगिता रात्री 10ः00 बजे संे प्रारम्भ होगी। साथ ही बच्चों के लिए जमीन मटकी फोड प्रतियोगिता आयोजित की गई है जिसकी आयु सीमा 12 वर्ष रखी गई है, बच्चों की मटकी फोड प्रतियोगिता रात्रि 8ः00 बजे से प्रारम्भ होगी। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरूस्कार 5100 रूपये, द्वितिय पुरूस्कार 2100 रूपये, तृतीय पुरूस्कार 1100 रूपये की राशि केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहन की ओर से दिया जाएगा , वही सांसद अनिता नागरसिंह चौहान की ओर से 6 वर्ष तक श्रीकृष्णा और राधा के ड्रेस मे सजे हुए 5-5 बच्चों को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा ।