संपादक नयन टवली की कलम से ✍️


अलीराजपुर – कट्ठीवाडा विकासखंड के ग्राम वासियो द्वारा कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर के नाम वन मंडल अधिकारी को ज्ञापन सौपा गया , इस ज्ञापन मे कट्ठीवाडा के वनक्षेत्रपाल सत्येंद्र सिंह कोरव पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए , ग्रामीणों द्वारा बताया गया की वनक्षेत्रपाल द्वारा ग्राम आमखुट वन क्षेत्र की जमीन पर ग्राम पनाला के कुछ लोगो से 3 लाख 20 हजार रुपए लेकर शाशकीय भूमि पर अवैध कब्जा करवा दिया गया एवं ग्राम कनेरा के ग्रामीण जो अवैध रूप से कटाई कर रहे थे उन्हें पकड़ कर बेरहमी से मारपीट की एवं केस न बनाने के नाम पर 1 लाख 20 हजार रुपए लिए गए वर्तमान मे लकड़िया कटवाने के नाम पर अधिकारी कोरवा द्वारा काछला , पनाला , कनेरा सहित कई ग्राम वासियो से अवैध रूप से डरा धमका कर अवैध वसूली की जा रही है जिससे कट्ठीवाडा विकासखंड के ग्रामीण जन परेशान है , कलेक्टर सहाब से हमारा निवेदन है की कट्ठीवाडा पर्यटक स्थल है यहां हजारों लोग राज्य एवं अन्य राज्य से भी आते है यदि यहां पैसे लेकर इसी प्रकार कटाई होती रही तो यह क्षेत्र बर्बाद हो जाएगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी इस वनक्षेत्रपाल कौरव एवं वन विभाग की रहेगी यदि आप क्षेत्र के रक्षक की भूमिका निभाना चाहते है एवं हमारी मदद करना चाहते है तो इस मामले की जांच कर इसे तत्काल यहां से हटाया जाए एवं ऐसे अधिकारी और कठोर कार्यवाही की जाए ।