प्रतिनिधि पीयूष राठौड़ की खबर ✍️


अलीराजपुर – बड़ी खट्टाली श्री सकल पंच क्षत्रिय राठौड़ समाज के तत्वाधाम में राष्ट्रीय वीर दुर्गादास जी राठौड़ की 387 जयंती महोत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम से हुआ सुबह 10:00 बजे स्वल्पाहार पश्चात शोभायात्रा राठौड़ समाज भवन से ढोल नगाड़े बैंड बाजे के साथ ग्राम के विभिन्न मार्ग में होते हुए निकली जगह-जगह समाज जनों ने शोभायात्रा का स्वागत किया देश भक्ति के गानों में लिफ़्त हुआ बड़ी खट्टाली बालिका है साफा बांधकर नृत्य करते हुए चल रही थी सैकड़ो की तादाद में समाज की महिलाएं वह पुरुष वह बच्चे एक समान ड्रेस कोर्ट में शामिल हुए शोभायात्रा ग्राम के विभिन्न मार्ग होते हुए पूर्ण समाज भवन में पहुंची समाज भवन में आयोजित मुख्य समारोह में कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान पूर्व विधायक माधव सिंह डावर पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ग्राम पंचायत बड़ी खट्टाली के सरपंच चैनसिंह डावर राठौर समाज अध्यक्ष रमेश मोहन लाल जी राठौर उपाध्यक्ष कैलाश रूपचंद जी राठौड़ सहित अनेक गणमान्य मंचासीन रहे अपने संबोधन में मंत्री नागर सिंह चौहान ने कहा कि राष्ट्रीय संत शिरोमणि दुर्गादास जी राठौर का आजादी में योगदान नई पीढ़ी को जानना आवश्यक है इसके लिए निबंध प्रतियोगिता एवं ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए इस मौके पर प्रतिभावान छात्र छात्रों का सम्मान अतिथियों द्वारा किया गया वरिष्ठ जनों का सम्मान भी साल एवं श्रीफल से किया गया ।