• Home
  • झाबुआ
  • झाबुआ – कलेक्टर नेहा मीना ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डीआरपी लाइन परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली ।

झाबुआ – कलेक्टर नेहा मीना ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डीआरपी लाइन परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

फोटो

झाबुआ – जिले में 79वें स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम डीआरपी लाइन परेड ग्राउंड झाबुआ में कलेक्टर नेहा मीना के मुख्य आतिथ्य में पारम्परिक रूप से हर्षोल्लास एवं उत्साहपूर्वक मनाया गया , मुख्य समारोह में कलेक्टर नेहा मीना ने डीआरपी लाइन परेड ग्राउंड झाबुआ में ध्वजारोहण किया एवं उसके उपरान्त पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रगान की धुन बजायी गयी , समारोह में सुरक्षा बलों की टुकड़ियों ने हर्षफायर कर जयघोष किया। कलेक्टर द्वारा परेड सलामी ली गयी एवं इसके उपरान्त परेड कमांडरो से परिचय प्राप्त किया गया , कलेक्टर द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों, जिले के पद्म श्री से सम्मानित व्यक्तित्व और शहीद के परिजनों का पुष्पमाला , श्रीफल और शॉल देकर सम्मान किया गया , भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सन्देश का लाल परेड ग्राउन्ड भोपाल से लाइव प्रसारण किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश के जन-जन को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी , कलेक्टर नेहा मीना ने सभी जिले वासियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना हेतु बधाई संदेश एवं विगत वर्ष में जिले की उपलब्धियों का वाचन किया। समारोह में कलेक्टर ने अनेकता में एकता के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारों को आकाश में मुक्त किया ।

सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पी. टी. प्रदर्शन :- जनजातीय कार्य विभाग झाबुआ के मार्गदर्शन में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा शारीरिक क्षमता को प्रदर्शित करती पी.टी. का प्रदर्शन किया गया। इसके उपरांत विभिन्न विद्यालयों के दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। जिसमें पीएम श्री एकीकृत शासकीय बालक उ.मा.वि. रातीतलाई ने ऑपरेशन सिंदूर, एम श्री शा. कन्या उ. मा. वि. झाबुआ ने भारत की अनेकता में एकता कन्या शिक्षा परिसर रामा ने स्वामी विवेकानंद एवं योग पर आधारित, शा. हाई स्कूल बुनियादी झाबुआ ने मध्यप्रदेश पुलिस के योगदान पर आधारित, कन्या महाविद्यालय बालिका छात्रावास ने जिले की संस्कृति को प्रदर्शित करते नृत्य एवं इंदौर पब्लिक स्कूल झाबुआ राष्ट्र प्रेम पर आधारित नृत्य की प्रस्तुति की , सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान पीएम श्री शा. कन्या उ. मा. वि. झाबुआ, द्वितीय स्थान इंदौर पब्लिक स्कूल झाबुआ एवं तृतीय स्थान कन्या शिक्षा परिसर रामा ने प्राप्त किया। साथ ही पीएम श्री एकीकृत शासकीय बालक उ.मा.वि. रातीतलाई, शा. हाई स्कूल बुनियादी झाबुआ एवं कन्या महाविद्यालय बालिका छात्रावास को सांत्वना पुरस्कार दिया गया ।

पुरस्कार वितरण :- स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। इसी के साथ ही परेड प्रदर्शन सीनीयर श्रेणी में प्रथम स्थान जिला पुलिस महिला बल झाबुआ, द्वितीय स्थान विशेष सशस्त्र बल 24वीं वाहिनी बी कम्पनी कैंप झाबुआ एवं तृतीय स्थान जिला पुलिस बैंड दल ने प्राप्त किया। इसी प्रकार जूनियर श्रेणी में प्रथम स्थान पी एम श्री शा. कन्या उ. मा. वि. झाबुआ के गाइड दल एवं रेडक्रॉस दल को संयुक्त रूप से, द्वितीय स्थान जूनियर गाइड दल माधोपुरा एवं तृतीय स्थान पीएम श्री एकीकृत शासकीय बालक उ.मा.वि. रातीतलाई रेडक्रॉस दल एवं शौर्य दल ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया ।

Releated Posts

झाबुआ – मेघनगर की फैक्ट्री मे लगी आग , फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू , कोई हताहत नही ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ झाबुआ – मेघनगर के ओद्योगिक क्षेत्र में मौजूद फार्मा केमिकल फैक्ट्री…

झाबुआ – बेटा ही निकला बाप का हत्यारा , खर्चे के पैसे नहीं देता था पिता , उतारा मौत के घाट ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ झाबुआ – नगर के राधाकृष्ण मार्ग मे रिस्तो के कत्ल का…

झाबुआ – कलेक्टर नेहा मीना ने लोक सेवा केन्द्र एवं उप केन्द्र मे सीसीटीवी कैमरे लगवाने का आदेश किया जारी ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ झाबुआ – आधार कार्ड पंजीयन शासन की हितग्राही योजनाओं में अत्यंत…

Get 30% off your first purchase

X

You cannot copy content of this page

Scroll to Top