संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – एक कर्म निष्ठ अधिकारी सयुंक्त कलेक्टर के रूप मे कार्यरथ सुश्री प्रियांशी भंवर का तबादला हुआ सुश्री भंवर अपने सरल स्वभाव एवं कार्यनिष्ठा के लिए जानी जाती है , भंवर ने सोड़वा एवं भाभरा एसडीएम के रूप मे कमान संभाली जिले मे लगभग चार साल तक कई महत्वपूर्ण विभाग भी सुश्री भंवर के पास रहे पर आज उनके तबादले के बाद उनके एक अच्छे एवं सफलतापूर्वक कार्यकाल के साथ जिले मे सेवा समाप्त हुई , आज सुश्री भंवर को जिले के समस्त अधिकारीयों ने फेयरवेल दिया एवं उन्हें आगामी दाइत्व हेतु बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की , इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रखर सिंह , सयुंक्त कलेक्टर वीरेंद्र सिंह , डिप्टी कलेक्टर निधि मिश्रा , जोबट एसडीएम अर्थ जेन एवं समस्त तहसीलदार एवं अन्य अधिकारीयों मौजद रहे ।