संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – विकास खण्ड सोंडवा में रविवार रात मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम हुआ , जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हजरीबाई खरत द्वारा दीप प्रजालित कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया उत्सव में स्वतंत्रता संग्राम की महान योद्धा रानी दुर्गावती के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका का मंचन किया गया , कार्यक्रम में रानी दुर्गावती के जीवन और योगदान पर केंद्रित चित्र प्रदर्शनी भी लगी , जनपद पंचायत सोण्डवा उपाध्याक्ष श्री विक्रम सिंह भयड़िया , एसडीएम श्री गोस्वामी जी, बीआरसी श्री सरदारसिंह चौहान , बीईओ श्री व्यंकटेश मुर्ति , बत्तलसिंह किराड़ , नरसिंह खरत , गिरधारीलाल राठोर प्राचार्य , राकेश वाघेला प्राचार्य , रवि डावर आर आय , स्कूल के बालक , बालिका ग्राम वासी कार्यक्रम में शामिल हुए ।