प्रतिनिधि पीयूष राठौड़ की खबर ✍️

अलीराजपुर – जयकारों के साथ जिले के बड़ी खट्टाली से 20 श्रद्धालुओं का एक पैदल जत्था भगवान चारभुजा नाथ के दर्शन के लिए रवाना हुआ , श्रद्धालुओं में आस्था का गजब उत्साह देखने को मिला। चारभुजा नाथ के जयकारों के बीच यह जत्था पदयात्रा के लिए निकला , यह जत्था लगभग 450 किमी की पदयात्रा करेगा। जिसे 16 से 17 दिनों में पूरा किया जाएगा। यात्रा मार्ग में यह जत्था भाभरा, दाहोद (गुजरात), बांसवाड़ा (राजस्थान) और उदयपुर (राजस्थान) से गुजरते हुए गढ़बोर (राजस्थान) स्थित प्रसिद्ध चारभुजा नाथ मंदिर पहुंचेगा , मार्ग में श्रद्धालु त्रिपुरा सुंदरी (बांसवाड़ा), एकलिंगजी (उदयपुर) और श्रीनाथजी (नाथद्वारा) के दर्शन करने के बाद चारभुजा नाथ मंदिर पहुंचेंगे। रवानगी से पूर्व बड़ी खट्टाली स्थित चारभुजा नाथ मंदिर पर श्रद्धालु एकत्रित हुए जहां ग्राम में चल समारोह निकाला गया। इसके बाद भगवान के दर्शन कर जत्था आगे बढ़ा। रवाना होते समय परिजनों और मित्रों ने श्रद्धालुओं को भावभीनी विदाई दी , इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला, पुरुष और युवाजन मौजूद रहे। जत्थे में महिलाएं, पुरुष और युवा श्रद्धालु शामिल हैं। श्रद्धालुओं का यह जत्था 1 सितम्बर को चारभुजा नाथ मंदिर पहुंचेगा ।