संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

झाबुआ – नगर के मुख्य मार्गो एवं वार्ड की गलियों मे आवारा मवेशीयों से होने वाली समस्या से निजाद दिलवाने हेतु आज नगर पालिका की टीम नगर मे उन्हें पकड़कर गौशाला भेजनें की मुहीम पर निकली , लगातार नगर मे आवारा मवेशियों को पकड़कर कर उचित जगह भेजनें की मांग पर इस मुहीम की शुरुआत की गईं पर नगर पालिका परिषद की टीम के सामने एक बड़ी समस्या आन पड़ी , ज़ब यह टीम वार्ड क्रमांक बारह मे पहुंची और आवारा मवेशियों को पकड़ना शुरू किया तो वहा मौजूद मवेशी के मूल मालिक की ममता जाग उठी और पकड़े हुए मवेशी को छुड़वाने के लिए वह परिषद के कर्मचारीयों से झड़प करने लगी और एफआईआर करवाने की धमकी देने लगी तभी वह महिला जोर जोर से चिल्लाने लगी तो वह कर्मचारी अपने वाहन के साथ वापस लोट आए , मतलब नगर पालिका करे तो क्या करे एक तरफ कुँवा और एक तरफ खाई अगर मवेशी पकड़े तो भी बुरी और नहीं पकड़े तो भी बुरी , मवेशियों के मूल मालिक ऐसे तो अपने पाले हुए पशुओं का ख्याल नहीं रखते उन्हें कचरा एवं अन्य प्लास्टिक जैसी चीजे खाने के लिए रोड पर छोड़ देते है और जैसे ही नगर पालिका कार्यवाही करने पहुँचे तो उनका पशु प्रेम जाग्रत हो जाता है और वह उन्हें छुड़वाने के लिए हर हद पार करने को तैयार हो जाते है अब यह नगर की जनता को तय करना होगा की परेशानी से निजाद चाहिए या परेशानी को बढ़ाना…।