संपादक नयन टवली की कलम से ✍️


अलीराजपुर – नर्मदा समग्र द्वारा प्रकृति संरक्षण पर कई कार्य किया जाते है , जल स्वच्छता , भू संरक्षण वायु शुद्धता कई विषयों पर लगातार उपक्रम चलाए जाते है , इस वर्ष कई प्रकार के कार्य किये गए है इसी क्रम में आओ बनाओ अपने हाथो से मिट्टी के श्री गणेश , गोबर के गणेश , कागज की लुगदी की गणेश निर्माण का प्रशिक्षण आयोजित किया गया , यह प्रशिक्षण आलीराजपुर स्थित बालिका छात्रावास मालवाई में रखा गया था,,जिसको सिखाने हेतु नर्मदा समग्र के संभाग सह सामन्यवक राजेंद्र सस्तिया श्री कादु सिंह डुडवे , सत्येंद्र जी ठाकुर , मेहरबान मेहर नर्मदा समग्र के कार्यकर्ता उपस्थित हुए , 1 क्विंटल काली भूरी मिट्टी से सभी बालिकाओं को मिट्टी के गणेश बनाने का प्रशिक्षण दिया। यह प्रशिक्षण एवं मिट्टी के गणेश का निर्माण लागतार 15 दिनों तक चलने वाला है। इस वर्ष नर्मदा समग्र के छात्रावास में चलने वाले उपक्रम में 200 मूर्तियां बनाना कर आलीराजपुर नगर में वितरण विक्रय की व्यवस्था बनाई है। जिससे कि इको फ्रेंडली गणेश की मूर्ति घर घर पहुंचे और एक सकारात्मक संदेश समाज में जाए , इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी, अधीक्षिका दीपिका दीदी एवं समाज सेवक उपस्थित थे ।