संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – उमराली रोड पर बने रेलवे ओवर ब्रिज में पानी की निकासी नहीं होने के चलते थोड़ी सी बरसात में ही ब्रिज पर पानी जमा हो जाता है जिसके चलते राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है , सोशल मीडिया पर पानी भरने की पोस्टर वायरल होती है और जिम्मेदार समस्या का तात्कालिक समाधान करते हुए अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेते हैं। जबकि हर बार होती परेशानी का स्थाई समाधान जिम्मेदारों को खोजना चाहिए लेकिन वे इस और ध्यान नहीं देते , क्या हे मामला शहर पर लगी उम्र वाली रेलवे ब्रिज पर बहाव क्षेत्र में बरसात के आते पानी की निकासी व्यवस्था नहीं है जिसके कारण थोड़ी सी बरसात होने पर ब्रिज में तीन चार फीट पानी जमा हो जाता है , जिसके चलते मार्ग से आने वाले विशेष कर दो पहिया वाहन चालकों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है , पिछले समय भी दोपहिया वाहन से लोग आते हुए जमा हुए पानी में गिर गए थे , यह समस्या पिछले तीन-चार सालों से लगातार लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है , लेकिन जिम्मेदार इस समस्या के स्थायी निदान के लिए कोई प्रयास करते दिखाई नहीं देते ।