संपादक नयन टवली की कलम से ✍️


अलीराजपुर – आज दिनांक 21 अगस्त 2025 को कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी , अलीराजपुर में DEO मेडम एवं ADPC महोदय के नेतृत्व में रक्तदान एवं सिकल सेल के प्रति जागरूकता हेतु शिविर का आयोजन किया गया , सभी कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कुल 11 यूनिट रक्तदान किया , जीवन बचाने के इस पुण्य कार्य में ADPC श्री रामानुज शर्मा, DVC धर्मेंद्र कटारा , गांधी फैलो ऋषभ कुमार , बल्ड बैंक टेक्नीशियन राकेश गाडरिया , नोडल प्रभारी डॉ प्रति बघेल, सामाजिक कार्यकर्ता कादूसिंह डुडवे , अदनान मंसूरी , भावेश प्रजापति , निलेश सोलंकी , भायसिंह सोलंकी एवं कार्यालय के अन्य कर्मचारी शिविर में सम्मिलित हुए एवं रक्तदान किया तमाम रक्तवारों का हार्दिक आभार ।