संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – जिले के बोरी क्षेत्र का मामला समाने आया है जहाँ कन्या हायर सेकंडरी स्कुल द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा रैली आयोजित की गईं जिसमे डीजे पर आदिवासी गानों पर छात्राओं से नृत्य करवाया गया यह वीडियो सोशल मिडिया पर जम कर वाइरल हो रहे है , इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हिंदू युवा जनजाति संगठन द्वारा स्कुल के जवाबदारों पर जांच कर कार्यवाही की मांग की गईं है , संगठन के जिला अध्यक्ष रोशन पचाया द्वारा कहा गया की स्वतंत्रता दिवस देश के लिए गौरव का दिन है इस दिन मातृभूमि के प्रति अपनी एकता और देशभक्ति का प्रदर्शन करना चाहिए पर कुछ लोग इस पावन दिन पर भी अपनी हटकर्मीता का प्रदर्शन कर छात्र छात्राओं को दिशा से भटकाने का काम कर रहे यदि कार्यवाही नहीं की गईं तो हिंदू युवा जनजाति संगठन आंदोलन करेगा ।
एसडीएम जैन :- मामला संज्ञान मे आया है जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी ।