संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान आज जिले के सोण्डवा क्षेत्र के प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने सोण्डवा जनपद के ग्राम छिनकी एवं उमरी में ग्रामीणों से भेंट की एवं उनकी विद्युत संबंधित समस्याओं के निराकरण एवं कृषकों को सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में विद्युत मिलने के उद्देश्य की पूर्ति के लिए 24 लाख की लागत से अधिक नवीन विद्युत डीपी का शुभारंभ किया । इस दौरान विक्रम भाई , नरसिंह भाई , गोविंद भाई सहित सरपंच एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे ।