संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – हर बच्चा शिक्षित हो व शिक्षा के माध्यम से अपने भविष्य का निर्माण करें ऐसा प्रयास भारतीय जनता पार्टी की सरकार का है आने वाले समय में शिक्षा के माध्यम से ही ग्रामीण क्षेत्र में विकास का सूरज निकलेगा और शिक्षा के महत्व को आज अनपढ़ होते हुए भी बच्चों के मां-बाप समझ रहे हैं इसीलिए उनके द्वारा तकलीफ होते हुए बच्चों को शिक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है आप सभी लोग पढ़ लिखकर परिवार और क्षेत्र का मान बढ़ाना यह बात सोडवा विकासखंड के ग्राम मथवाड एवं छकतला में बच्चों को बैग वितरित करते हुए कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने कहीं। कैबिनेट मंत्री चौहान ने कहा की बच्चों के लिए अच्छे शिक्षा की व्यवस्था करने का प्रयास हमारे द्वारा किया जा रहा है वहीं जिन आशा और विश्वास के साथ आपके परिवार ने आपको पढ़ने के लिए भेजा है उस पर खरा उतरने का प्रयास आप लोग करें। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य राय सिंह दादा , प्रदेश कार्य समिति सदस्य किशोर शाह , जनपद उपाध्यक्ष विक्रम भायडिया , जिला महामंत्री नरिंग मोरी , युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष गोविंदा गुप्ता , डीपीसी वीरेंद्र सिंह बघेल डीईओ अर्जुन सिंह सोलंकी सहित , सरपंच गण एवं कार्यकर्ता मौजूद थे , पूरे जिले में होगा वितरण कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने बताया कि उनके द्वारा प्रयास कर विद्यालयों में पढ़ने वाले 27777 बच्चों को सीडीआर फंड से गैल कंपनी के माध्यम से यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है हमारा प्रयास है की घर से आने वाले बच्चों को भी सुविधा प्राप्त होता ताकि उन्हें विद्या अध्ययन में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। बैग को पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी नजर आई , यह जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हितेंद्र शर्मा ने दी है ।