संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – विश्व के सबसे बडे राजनैतिक संगठन भारतीय जनता पार्टी के अलीराजपुर जिलाध्यक्ष निर्वाचित होने पर माहेश्वरी समाज के गौरव श्री संतोष (मकु) परवाल का माहेश्वरी समाज अलीराजपुर द्वारा अपने अनुसांगीक संगठन माहेश्वरी महिला मंडल, युवा संगठन एवं वधु मंडल के साथ कार्यक्रम आयोजित कर भव्य स्वागत एवं सम्मान किया , सर्वप्रथम भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मकु परवाल अपनी पत्नी श्रीमति बबली परवाल के साथ मंचासिन हुए जिसके साथ समाज के जिलाध्यक्ष श्यामसुदर सोमानी , महिला मंडल जिलाध्यक्ष श्रीमति अनिता कृष्णा कोठारी , नगर अध्यक्ष श्रीमति रमिला सुरेश कोठारी, समाज के गौरव सहायक आयुक्त संजय परवाल, समाज के वरिष्ठ मदन नगवाडीया , ओमप्रकाश गुप्ता , रमेश थेपडिया , कांतीलाल सोमानी , राजु बेडिया को मंचासिन किया गया , जिसके बाद कार्यक्रम की शुरूआत कर समाज के आराध्य भगवान महेश का पुजन एवं अतिथी देवो भवः परम्परा के साथ सभी अतिथीयो का स्वागत किया गया , इसी के साथ कार्यक्रम को समाज अध्यक्ष श्यामसुदर सोमानी, मदन नगवाडीया, एसी संजय परवाल, रमिला कोठारी सहित मितेश बेडिया, बब्बु कोठारी आदी ने सम्बोधित करते हुए भाजपा के केन्द्रीय एवं प्रादेशिक संगठन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए श्री परवाल को बधाईया दी। वही अंत में नवनिर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष श्री परवाल ने समाज को सम्बोधित करते हुए हर परिस्थती में समाज के हर व्यक्ती हर परिवार के साथ खडे रहने की बात करते हुए विभिन्न समाजहितैषी उर्जावान उदबोधन दिया , कार्यक्रम का संचालन समाज के वरिष्ठ एवं भाजपा मंडल प्रभारी संतोष थेपडिया ने किया वही आभार भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष एवं माहेश्वरी युवा संगठन के प्रदेश प्रचारमंत्री गोविन्दा गुप्ता व्यक्त किया , कार्यक्रम के दौरान माहेश्वरी युवा संगठन के प्रदेश प्रचारमंत्री गोविन्दा गुप्ता, जिलाध्यक्ष आदित्य कोठारी अभा कार्यकारी मंडल सदस्य निर्मल सोमानी सचिव दिपांशु थेपडिया गगन थेपडिया, आशिष सोमानी आदी ने बिन्दास गु्रप प्रमुख रितेश काबरा के नेतृत्व मे भाजपा जिलाध्यक्ष श्री परवाल का स्वागत किया। वही माहेश्वरी महिला मंडल ने फल देकर, बब्बु कोठारी जी ने साफा पहना कर स्वागत किया। साथ ही कार्यक्रम में सैकडो समाजजनो ने उपस्थित होकर जिलाध्यक्ष निर्वाचन पर श्री परवाल को बधाईया देते हुए स्वागत किया ।