संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – नर्मदे हर , नर्मदा समग्र अपने स्थापना काल से ही जनजाति समाज में स्वास्थ के उद्देश्य को लेकर निशुल्क सेवा कर रहा है, मां नर्मदा जी के किनारे एवं डूब क्षेत्रों में हमेशा ही स्वास्थ्य और लोक जागरण को लेकर निरंतर कार्य कर रही है, इसी कड़ी में रेवा सेवा केंद्र ककराना , तहसील– सोंडवा , जिला अलीराजपुर (म प्र) में पहली बार निःशुल्क रक्तदान , रक्त परीक्षण शिविर एवं स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जो कि सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक रहा इसमें विशेष तौर से धार जिले के डही तहसील एवं आलीराजपुर जिले के सभी 6 तहसीलों के युवाओं ने उत्साह के साथ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। अतः इस आयोजन में 20 किशोरी बालिकाएं सहित 120 लोगों ने अपनी सहभागिता दर्ज की इसमें कुल 24 यूनिट रक्त दान किया, एवं 60–70 मरीजों का स्वास्थ परीक्षण किया गया व सभी का सिकल सेल टेस्ट परीक्षण, आंख, कान, नाक,गला, हृदय रोग, चर्म रोग, TB के साथ प्राथमिक बीमारियों का भी उपचार किया गया विशेष तौर से यहां पर सिकल सेल के ब्लड सैंपल ले कर जांच के लिए बीएमओ सर के निर्देशन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोंडवा भेजे गए , यह कार्यक्रम जिले के स्वास्थ विभाग की रेड क्रॉस सोसायटी के ब्लड बैंक टीम के साथ सहभागिता कर यह पुण्य जागरूक आयोजन किया गया साथ ही इस भव्य आयोजन में अतिथि श्री जयपाल जी ख़रत (जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि) , श्री बिहारी लाल डावर (सरपंच ककराना), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोंडवा के प्रभारी BMO सर श्री विजय बघेलजी , CBMO श्री विमल डुडवे जी, श्री महेंद्र प्रजापत (अल्पसंख्यक आयोग मंडल अध्यक्ष) , डॉ दुर्गेश जी वर्मा (पत्रकार संघ अध्यक्ष) , श्री प्रदीप प्रजापत (वरिष्ठ पत्रकार) , श्री प्रदीप सोलंकी (मंडल अध्यक्ष सोंडवा), गोविंद भाईडीया (अल्पसंख्यक विकास मंच अध्यक्ष) , श्री रिकला ख़रत एवं स्वास्थ सहयोगी श्री संदीप गेहलोद (नेत्र रोग विशेषज्ञ) , श्री कालू सिंह सस्तीया (चर्म रोग विशेषज्ञ) , स्थानीय CHO श्रीमति पायल मंडलोई, NM मैडम आशा कार्यकर्ता , सुपरवाइजर कीरत परालकिया की उपस्थिति के साथ हमारे भाग समन्वयक श्री राजेंद्र सस्तीया जी नदी एंबुलेंस एवं PHC केंद्र प्रभारी श्री वैभव उपाध्याय जी एवं डॉ की टीम साथ अपनी पूरी टीम उपस्थित रही ।