संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – कठिवाडा के गांव गोल आम्बा के निवासी दुरसीह किराड अपने पिता के साथ बाइक से अलीराजपुर की और आरहे थे तभी , पटेल पब्लिक स्कुल के कुछ ही दुरी पर चायना डोर मांजे उनके गले मे लगा और उनका गला कट गया , उन्हें तुरंत जिला अस्पताल लाया गया जहाँ उनका प्राथमिक उपचार कर डाक्टरो की टीम द्वारा 12 टाके लगा कर उनका उपचार किया गया , फिलहाल युवक की स्थिति स्थिर है , प्रशासन एवं डाक्टरो की टीम द्वारा विशेष निगरानी रखी जा रही है ।