संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

झाबुआ – माँ त्रिपुरा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, झाबुआ में गणतंत्र दिवस की तैयारियों के कार्यक्रम में आज संसदीय क्षेत्र की सांसद अनीता चौहान शामिल हुई , इस दौरान नर्सिंग की छात्राओं ने आत्मरक्षा की कला का प्रदर्शन किया , सांसद चौहान ने कहा की ये बेटियाँ न केवल समाज सेवा में अपना योगदान दे रही हैं , बल्कि आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण का उदाहरण भी पेश कर रही हैं , दवाई और इंजेक्शन उठाने वाले इन हाथों ने आज दंड (लाठी) उठाकर यह संदेश दिया कि जब बेटियाँ सशक्त होंगी , तो कोई उनकी ओर गलत नजर से देखने की हिम्मत नहीं करेगा , नारी स्नेह और ममता का प्रतीक है, लेकिन आवश्यकता पड़ने पर वह माँ दुर्गा का रूप भी धारण कर सकती है। इस कार्यक्रम में बेटियों की आत्मनिर्भरता और दृढ़ संकल्प को देखकर गर्व महसूस हुआ , इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष भानु भूरिया , शरदा विद्या मंदिर के संस्थापक ओम शर्मा , किरण शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।