संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – मिशन D3 दहेज दारू और DJ. नियंत्रण को लेकर स्थानीय मंडी प्रांगण में बड़ी संख्या में समाज जन एकत्रित हुए, करीबन 54 ग्राम के पटेल तड़वी सरपंच और जागरूक जिम्मेदार ने समाज के भले बुरे पर विचार मंथन किया और बुराइयों पर नियंत्रण हेतु सुझाव दियें , ईस अवसर पर भाभरा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री माधो सिंह डावर,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री SR.यादव जी , तहसीलदार जीतेन्द्र सिंह तोमर , TI संतोष सिसोदिया , सामाजिक कार्यकर्ता नितेश अलावा, सामाजिक कार्यकर्ता केरम जमरा, रिंगोल सरपंच, तड़वी मंच पर उपस्थित रहें , भरे मंडी प्रांगण में उपस्थित समस्त समाज जनो ने एक स्वर में बढ़ते खर्चा और कर्जा पर नियंत्रण पर अपनी खुलकर राय रखी,D3 नियंत्रण पर बनने वाले नियमों को सर्वोपरि मानकर सहमति दी , हजारों की संख्या में समाज जनो ने दो से अधिक DJ. पर प्रतिबन्ध,शादी ब्याह नुक्ता इंद पाटला गाता आदि सामाजिक सार्वजनिक आयोजन में विदेशी शराब पूर्णतः प्रतिबंधित करने पर सहमति दी , वही भील-भिलाला समाज में बढ़ते दहेज दापा झगड़ा भांजना आदि पर अपने अभिमत देकर एक निश्चित मापदंड क्षेत्रीय स्तर पर तय किये जिसे लागु किया जायेगा , भाबरा क्षेत्र में D3 नियंत्रण हेतु एक समिति का गठन किया गया जिसमे क्षेत्रीय प्रभावशाली पटेल तड़वी सरपंच और सामाजिक लोगो को शामिल किया गया ।

कार्यक्रम को सामाजिक कार्यकर्ता और मिशन D3 के संयोजक नितेश अलावा द्वारा सम्बोधित करते हुए D3 के बारे में बताते हुए इसके प्रभाव को बताया और समाज जनो से उदाहरण देकर अपील करते हुए बताया की मिशन D3 पर यदि समाज काम करता ह तो आने वाली पीढ़ी सुधर जाएगी शिक्षा स्वास्थ्य पलायन जैसी गंभीर समस्याओं से निपटने में मदद मिलेगी समाज आर्थिक रूपसे मजबूत बनेगा , वही केरम जमरा द्वारा समाज के बढ़ते अतिरिक्त खर्चा बाल्टी रुपी छेदो के रुपमे उदाहरण देकर समझाईश दी , अंत में जोबट के पूर्व विधायक माधो सिंह डावर द्वारा उपस्थित समाज जनो को अपने ही अंदाज में समझाते हुए हाथ खडे करके शपथ दिलवाई की वो आज से इसे अमल में लाएंगे और स्थानीय समस्याओं को उदाहरण देकर बखूबी समझाया , तहसीलदार भाबरा जीतेन्द्रसिंह तोमर द्वारा बेहद सरल तरीके से समझाईश देते हुए पड़े लिखें युवाओं के साथ साथ लड़कियों को भी ईस जनजागरण अभियान में जोड़ने की बात कहते हुए स्पष्ट किया की शासन और सुप्रीम कोर्ट द्वारा DJ. प्रतिबंधित ह बावजूद हमारे क्षेत्र में संचालित किये जा रहें है अब सामाजिक स्तर पर भी ईस प्रयास से समाज में सुधार होगा और यदि एक से अधिक DJ. किसी भी शादी ब्याह में बजता है तो निश्चित ही हम शिकायत पर उसे जप्त कर कार्यवाही करेंगे , वही नाबालिग लड़कियो की शादियों पर कार्यवाही करने नए क़ानून विधान BNS के बारे में थाना प्रभारी सिसोदिया ने विस्तार से बताया और रोड़ एक्सीडेंट के बारे में यातायात अभियान के बारे में भी बताया और ईस मिशन D3 को सफल बनाने की अपील की , कार्यक्रम का संचालन केशर सिंह बामनिया द्वारा किया गया , कार्यक्रम की शुरुआत क्रांतिकारियो की फोटो पर माल्यार्पण कर तड़वी पटेल और मंचासीन अथितियों द्वारा किया गया , बैठक में सज्जन सिंह , बसंत अजनार,सरदार परमार , मनोज डामोर , दिनेश मीनामा , शेलसिंह वसूनिया , मैथु वसूनिया , मगन चौहान , इकराम अजनार , पिंटू बागरिया , पारु सरपंच , रमन चौहान , जवसिंह , संजय कनेश, भारत हिहोर, रमेश मेडा , झेतरा बामनिया , राकेश नलवाया , अजय डावर, ज्ञानसिंह अजनार , जालम कनेश , राजू बघेल , सुरेश बामनिया , दलसिंह वसूनिया , पंकेश सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहें सराहनीय योगदान रहा ।