• Home
  • अलीराजपुर
  • अलीराजपुर – नानपुर मे अज्ञात महिला नृशंस तरीके से सनसनीखेज हत्‍या के आरोपी को 24 घंटे के भीतर पकड़ा , एसपी राजेश व्यास ने किया घटना का खुलासा ।

अलीराजपुर – नानपुर मे अज्ञात महिला नृशंस तरीके से सनसनीखेज हत्‍या के आरोपी को 24 घंटे के भीतर पकड़ा , एसपी राजेश व्यास ने किया घटना का खुलासा ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

फोटो

अलीराजपुर – पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्‍यास ने बताया कि दिनांक 25.01.2025 को थाना नानपुर क्षैत्रान्‍तर्गत ग्राम सोलिया मे वालपुर आम रोड पर रोड से 100 मीटर अंदर नाले के पास सुबह मृतिका की सर कटी लाश मिली तथा लाश के पास ही रक्त रंजित फालिया भी मिला, जिससे प्रतीत हो रहा था, कि किसी व्यक्ति के द्वारा गर्दन में फालिया मारकर हत्या की घटना कारित की गई है। घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये नानपुर पुलिस की टीम सहित अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जोबट नीरज नामदेव के द्वारा घटनास्‍थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में त्‍वरित कार्यवाही करते हुये अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना नानपुर मे अपराध क्रमांक 19/2025, धारा 103-1 भारतीय न्‍याय संहिता के तहत हत्‍या का अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपी को ज्ञात करने के लिये अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री प्रदीप पटेल के पर्यवेक्षण मे नानपुर पुलिस की एक टीम गठित की गई, जो सीधे पुलिस अधीक्षक्षक अलीराजपुर के निर्देशन मे कार्यवाही कर रही थी तथा अनुसंधान मे आने वाले प्रत्‍येक बिन्‍दु की पुलिस अधीक्षक के द्वारा लगातार समीक्षा करते हुये टीम को निर्देश दिये जा रहे थे , घटना को अज्ञात आरोपी के द्वारा बहुत ही निर्ममता एवं नृशंस तरीके से अंजाम दिया गया था, जो पुलिस के लिये चुनौतीपूर्ण था। पुलिस टीम को अनुसंधान के दौरान मृतिका की पहचान कस्तूरी पति नवल सिंह के रूप में ज्ञात होनें पर सभी पहलुओं पर अनुसंधान करने पर पाया गया कि  मृतिका कस्तूरी अपने मायके ग्राम उमरी थाना जोबट में दिनांक 21.01.2025 को किसी कार्यक्रम में गई थी,  वहां पर आरोपी मृतिका का प्रेमी लाल सिंह भी गया था तथा मृतिका के परिजनों को यह बात ज्ञात हो चुकी थी, कि मृतिका और आरोपी लालसिंह के बीच अवैध संबंध है, इसके चलते मृतिका के परिजनों ने मृतिका और आरोपी के साथ हाथापाई भी की थी। इसी बिंदु से पुलिस टीम द्वारा आरोपी की पतारसी प्रारंभ की गई  तथा मृतिका और आरोपी लाल सिंह की CDR का विश्‍लेषण कर, आरोपी लाल सिंह को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर सख्‍ती से गहन पूछताछ करने पर उसके मृतिका के साथ अवैध संबंध होना स्वीकार किया तथा घटना को अपने एक अन्‍य मित्र सुभान सिंह के साथ घटित करना बताया,  जिस पर नानपुर पुलिस टीम के द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफतारी की कार्यवाही की गई , पुलिस टीम को अनुसंधान के दौरान यह भी ज्ञात हुआ कि आरोपी अपने एक अन्‍य मित्र प्यारेसिंह निवासी किला जोबट के घर आकर मृतिका से मिलता था, यह बात मृतिका के ससुराल पक्ष को ज्ञात होनें पर मृतिका के पति व ससुराल वालों ने मृतिका से कहा कि मृतिका लालसिंह के साथ रहे या ससुराल से निकल जाये, जिस पर मृतिका  दिनांक 24.01.2025 को प्यारेसिंह, निवासी किला जोबट के माध्यम से लालसिंह के घर पहुंची और उससे कहा कि उसके ससुराल वालों ने लालसिंह के साथ संबंध होनें की बात पर से ससुराल से निकाल दिया है और अब मृतिका लालसिंह की पत्नी बनकर रहना चाहती तथा पत्नी नहीं बनानें पर वह लालसिंह के विरूद्ध थाने में रिपोर्ट कर जेल भिजवा देनें का बोला, जिस आरोपी ने उसे पत्नी बनाने से इनकार कर दिया तथा मृतिका को विश्वास में लेकर अपनी मोटर सायकिल से नानपुर लेकर अपने जीजा के यहां ग्राम फाटा आया तथा अपने जीजा की इको गाड़ी से घटनास्थल ग्राम सोल्या पहुंचकर उक्त दोनों आरोपियों ने साथ मिलकर मृतिका की गर्दन पर फालिया मारकर हत्या कर दी। अनुसंधान के दौरान घटनास्थल पर मिले साक्ष्‍य के आधार पर भी आरोपी लाल सिंह की पहचान सुनिश्चित हुई है , उक्‍त सनसनीखेज वारदात का 24 घण्‍टें में खुलासा करने मे थाना प्रभारी नानपुर उनि. मुकेश कनासिया, सउनि. नरसिंह सेन्चा, स.उ.नि. दिनेश अवास्या, सउनि मंजीत, प्र.आर.285 मनोज, प्र.आर. 395 प्रदीप, आर. 197 धनसिंह, आर. 394 कांतीलाल, आर. 252 मुकेश, आर. 452 विनोद निगंवाल, आर. 50 मिथुन, आर. 412 छन्नु, आर. 552 भारत, म.आर. 512 रीना, प्र.आर. 06 दीलीप (सायबर सेल), चालक प्र.आर. 462 संजय मावी व थाना जोबट के आर.453 मनिष चरपोटा , आर. 65 गजेन्द्र निंगवाल का सराहनीय योगदान रहा है ।

Releated Posts

अलीराजपुर – कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर ने लापरवाही बरतने पर खंड शिक्षा अधिकारी एवं खंड स्रोत समन्वयक को थमाए नोटिस ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ अलीराजपुर – कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने समय समय पर…

अलीराजपुर – कट्ठीवाड़ा में सरकारी स्कूल की छत का हिस्सा गिरा , एसडीएम पांडे के निर्देश पर भवन जमीनदोज करने का काम शुरू ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ अलीराजपुर – जर्जर अवस्था मे मौजूद सरकारी स्कूल की हालत लगातार…

Get 30% off your first purchase

X

You cannot copy content of this page

Scroll to Top