संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – शहीद चंद्रशेखर आजाद समिति के संस्थापक समाजिक कार्यकर्ता कादू सिंह डुडवे को 26 जनवरी के शुभ अवसर पर मध्यप्रदेश के महामहिम राजयपाल द्वारा सम्मानित किया गया , सामजिक कार्य मे अव्वल , रक्तदान के प्रति जागरूकता ला कर जिले के कई युवाओं को रक्तदान महादान का महत्व समझा कर रक्तदान के प्रति जागरूक करने मे सफल डुडवे लंबे समय से रक्तदान क्षेत्र में काम करते हुए अब तक 6000 से अधिक युवाओं का रक्तदान करवा चुके सभी अलग – अलग क्षेत्र में काम करने वाले को विशेष गणतंत्र दिवस की शुभकामनाओं के साथ आमंत्रित सदस्य के रूप में बुलाया गया था इसमें उन्होंने सबसे रूबरू मिलकर बातचीत करी जिसमें आलीराजपुर जिले से समाज कार्यकर्ता और रक्तदान के क्षेत्र में क्रांति जगाने वाले कादु सिंह डुडवे (जनजाति विकास मंच जिला युवा प्रमुख) को भी आमंत्रित किया गया था जो कि आज राज भवन में भोपाल आज पहुंचे थे और महामही राज्यपाल जी ने शुभकामनाएं दी आगे और अच्छा करने सेवा कार्य के लिये कहा , आप सबको बता दे की वर्ष 23 – 24 मै 3940 यूनिट रक्त जिले की टीम रक्तदूत के सहयोग से पूर्ति की जिसमें जोबट की बड़ी भूमिका है,लगातार पगड़ी कार्यक्रम में कपिल जी राठौड़ एवं अश्विन जी नगर के सहयोग से वर्ष में करीब 1700 यूनिट रक्त आलीराजपुर ब्लड बैंक को दिया गया , इसी कार्य को देखते हुए कादू सिंह डूडवे को समाननीत किया गया ।