संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – सौरव मंडल में मिशन D3 के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई , मिशन D3 की आंधी अब पुरे जिले क्षेत्र ओर समाज मे फ़ैल चुकी है , दहेज दारू ओर DJ. नियंत्रण को लेकर आदिवासी समाज मे नई क्रांति की अलख जगी हो जैसे D3 के रुपमे , अब हर पीड़ित ओर गरीब हो या अमीर आदिवासी ये सोचने पर मजबूर हो गया है की समाज मे बढ़ते दारू ओर DJ प्रचलन पर लगाम जरुरी है , अब समाज को सही दिशा देकर अनुशासन मे लाना जरुरी है ताकी फिजूल अतिरिक्त खर्चा ओर कर्जा से समाज को बचाया जा सके इसी कड़ी मे शहीद क्रांतिकारी छीतू सिंह किराड़ बाबा की कर्मभूमि सोरवा पर ऐतिहासिक , सफल बैठक का आयोजन जिसमे केबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान द्वारा सम्भोधित कर D3 के महत्व को समझाया गया एवं बैठक के अंत में सभी ने समाज में सुधार लाने के लिए शपथ ली , 1. हम दहेज प्रथा का विरोध करेंगे और इसे समाज से समाप्त करने के लिए कार्य करेंगे , 2 . हम नशा मुक्त समाज बनाने के लिए शराब व अन्य नशीले पदार्थों का त्याग करेंगे और दूसरों को भी प्रेरित करेंगे , 3. हम अनावश्यक और शोरगुल फैलाने वाले डीजे के उपयोग को नियंत्रित करेंगे , जिससे सामाजिक शांति बनी रहे , यह संकल्प सिर्फ शब्दों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसे समाज में लागू करने के लिए हम निरंतर प्रयास करते रहेंगे बैठक मे जिला कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर , एडिसनल एसपी , क्षेत्र के पटेल ओर कुक्षी के पूर्व विधायक मुकाम सिंह किराड़े, जनपद अध्यक्ष भादु पचाया , नितेश अलावा , मुकेश रावत , विधायक प्रतिनिधि रोशन पचाया , शंकर बामनीया , संजय रावत , भीम सिंह सोलंकी , प्रदीप किराड तहसीलदार , थाना प्रभारी सहित आसपास के सभी पटेल , तड़वी सरपंच , पुजारा , चौकीदार उपस्थित रहें ओर समाज मे D3 द्वारा बनाएं जा रहें नये नियमों का पालन करने का संकल्प लिया ।