संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – चंद्रशेखर आजाद नगर के बरझर क्षेत्र के माली फलिया में रहने वाले एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली , सुचना अनुसार माली फलिया में रहने वाला धरम पिता दिलीप ग्राम देवली के बालक छात्रावास निवास रहकर कक्षा 9वीं मे अध्ययनरथ था , विगत दिन पहले छात्रावास के कुछ लड़कों ने गुरुवार शाम को उसके साथ मारपीट की , इसके बाद धरम अपने मामा यहां गया एवं उसके मामा उसे बरझर से गुजरात के गांव गांगेड़ी ले गए थे , जहां उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली , फिलहाल परिजन गुजरात में ही उसका पीएम करवा रहे हैं , लेकिन गुस्साए रिश्तेदारों ने ग्राम देवली स्थित हॉस्टल का घेराव कर दिया जिसके बाद स्थानीय तहसीदार जितेंद्र सिंह तोमर और थाना प्रभारी अपने जवानों के साथ हॉस्टल पहुंचे और उसके परिजनों से बात की ओर उनको मनाया , ओर उनको साथ लेकर बरझर थाने पर ले गए है जहां परिवार और रिश्तेदारों के मांग करने पर मारपीट करने वाले दस छात्रों के ऊपर रिपोर्ट दर्ज करने की बात पर सहमति बन गई है ।