संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – बड़ी खट्टाली मे मौजूद पुलिया जिसमे दरारे आगई थी , इस पुल का निर्माण करीब 35 साल पहले नर्मदा घाटी पुनर्वास योजना के अंतर्गत किया गया था , हमारे प्रतिनिधि पियूष राठौड़ द्वारा यह खबर हमें बताई गईं ” तीव्र नयन समाचार ” द्वारा इस खबर को प्राथमिकता देते हुए प्रकाशित किया गया , जिसपर अनुभागीय अधिकारी अर्थ जैन द्वारा त्वरित संज्ञान मे लेते हुए सम्बंधित विभाग को निर्देश दिए एवं आज पुलिए के रिपेरिंग का कार्य शुरू हुआ , ऐसी ही जनहितेषी खबरों को हम प्राथमिकता देते है जिससे आम – जन का सरोकार हो एवं एसडीएम जैन जैसे कुशल प्रशासनिक अधिकारी जो जनहितेषी कार्य को प्राथमिकता देते है उनका भी हम धन्यवाद ज्ञापित करते है ।