• Home
  • अलीराजपुर
  • अलीराजपुर – एसपी राजेश व्यास का नवाचार , रिकार्ड संकलित कर बुकलेट की तैयार , आम्बुआ पुलिस ने इस्तेमाल कर अपराधी पकड़ा ।

अलीराजपुर – एसपी राजेश व्यास का नवाचार , रिकार्ड संकलित कर बुकलेट की तैयार , आम्बुआ पुलिस ने इस्तेमाल कर अपराधी पकड़ा ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

फोटो

अलीराजपुर – जिले के पुलिस कप्तान राजेश व्यास द्वारा नवाचार कर बुकलेट तैयार की इस पुस्तिका मे अपराधियों का खाता तैयार किया गया जिसमे समस्त ऐसे अपराधी जो लगातार बड़े अपराधों मे संलिप्त रहे उनके अपराध फोटो सहित इस पुस्तक मे लगाए गए , इस पुस्तक मे अपराधियों के 10 वर्षो का रिकार्ड का विमोचन संकलित किया गया , इस पुस्तक का विमोचन महानिरीक्षक ग्रामीण जोन इंदौर के द्वारा जोनस्‍तर पर किया गया था , यह पुस्तक बन रही पुलिस के लिए वरदान जिसका सार्थक परिणाम आज देखने को मिला , आम्बुआ में एक अज्ञात मोटर सायकल बदमाश ने दिन दहाड़े किसी व्यक्ति का पता पुछने के बहाने फरियादीया का ध्यान भटकाकर फरियादीया के गले मे पहना मंगल सुत्र जिसमें सोने का पेंडिल एवं 8 सोने के मोती कीमत 33 हजार रूपये का छीन कर फरार हो गया था , एसपी राजेश व्यास द्वारा घटना को गंभीरता से लेकर तत्काल एसडीओपी जोबट नीरज नामदेव को अज्ञात आरोपी को गिरफ़्तार करने निर्देशित किया गया था , थाना प्रभारी आम्बुआ मोहन डाबर द्वारा घटना दिनांक से ही अज्ञात बदमाश की तलाश हेतु टीम बनाकर कस्बा आम्बुआ में लगे सीसीटीवी केमरे खंगालना शुरु किये तथा बुकलेट के टॉप 30 अपराधियों का रिकॉर्ड खंगालना प्रारंभ किया तो पाया कि बुकलेट के पृष्ठ क्रमांक 7 पर उल्लेखित अपराधी का चेहरा सीसीटीवी में आए हुए अपराधी से मैच होने पर पुलिस टीम ने उक्त अपराधी के बारे में थाना अलीराजपुर से जानकारी प्राप्‍त कर अज्ञात लूट के आरोपी को मात्र 04 दिन में पकड़नें मे सफलता प्राप्‍त की है। लूट के आरोपी की पहचान सलमान पिता सरफुद्दीन मकरानी उम्र 33 रणछोड़राय मार्ग मुर्गी बाजार के रूप में हुई , इस बुकलेट से अपराधियों को पकड़ने मे साहयता प्राप्त हो रही है ।

एसपी व्यास – यह बुकलेट वरदान साबित होंगी , आज ही आम्बुआ पुलिस द्वारा इसका इस्तेमाल कर अपराधी को पकड़ा है ।

Releated Posts

अलीराजपुर – चांदपुर निवासी बुजुर्ग महिला ने मंत्री नागर सिंह चौहान से मिलकर बताई पीड़ा , मंत्री चौहान ने तत्काल की मदद ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ अलीराजपुर – चांदपुर निवासी एक बुजुर्ग महिला आज केबिनेट मंत्री नागर…

अलीराजपुर – जोबट एसडीओपी नीरज नामदेव देर रात पहुँचे थाना बोरी किया थाने का औचक निरीक्षण ।

जोबट से वासुदेव वाणी की खबर ✍️ अलीराजपुर – पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के निर्देशानुसार अलीराजपुर – जोबट…

Get 30% off your first purchase

X

You cannot copy content of this page

Scroll to Top