संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जयपाल सिंह खरत द्वारा कुवरसिंह दादा उम्र 44 वर्ष को कान की मशीन दी गई , आज ग्रह ग्राम वालपुर में उमरट से आये कुवरसिंह दादा की उम्र 44 वर्ष हे उन्हें कान से सुनाई नहीं देता था , जैसे ही यह वाक्या जनसेवक जयपाल सिंह खरत को पता लगा तो दिव्यांग कुंवरसिंह को तुरंत बुलवाया एवं कान की मशीन भेट की , मशीन पा कर बुजुर्ग कुंवरसिंह ने जयपाल सिंह खरत का धन्यवाद ज्ञापित किया , उनके साथ दिनेश चौहान व कारसिंह सोलंकी रहे ।