• Home
  • झाबुआ
  • झाबुआ – कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी नेहा मिना द्वारा नागरिक सुरक्षा के लिए धारा 163 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया , अब पुलिस करेगी जांच ।

झाबुआ – कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी नेहा मिना द्वारा नागरिक सुरक्षा के लिए धारा 163 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया , अब पुलिस करेगी जांच ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

फोटो

झाबुआ – गुजरात व राजस्थान की सीमा से लगा जिला है, जहाँ बड़ी संख्या में व्यक्तियों का बाहर से आवागमन होता रहता है। जिले में बाहरी व्यक्तियों की पुलिस द्वारा जांच करने पर इस प्रकार बाहर से आकर रहने वाले व्यक्तियों के बारे में निश्चित पता नहीं होने से जांच में कठिनाईयां उत्पन्न होती है। जिससे जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था को खतरा उत्पन्न होने के साथ-साथ मानव जीवन एवं लोक संपत्ति की क्षति के संकट का भय बना रहता है। ऐसी परिस्थिति में यह अत्यंत आवश्यक हो गया है कि झाबुआ जिले में हर दिन जुड़ने वाली नयी आबादी की जानकारी पुलिस थाने पर रहे ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनका सत्यापन कराया जाकर लोक सम्पत्ति एवं मानव जीवन की सुरक्षा के खतरे का रोकथाम किया जा सके। उक्त के आधार पर यह आवश्यक है कि आपराधिक गतिविधियों के नियंत्रण हेतु जिले में आवागमन कर रहे व्यक्तियों की जानकारी थाना स्तर पर संधारित हो , अतः कानून व्यवस्था को कायम रखने/जन सामान्य के हित/जानमाल एवं लोकशांति को बनाये रखने हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी नेहा मीना संतुष्टि उपरांत संपूर्ण झाबुआ जिले की राजस्व सीमा में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 (1) (2) के अंतर्गत यह निम्नानुसार प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया  ।

1 – किरायेदारों की सूचना संबंधित मकान/दुकान मालिक द्वारा संबंधित थाने पर विहित प्रारूप में दी जायें। इसके पूर्व मकान/दुकान किराये से न दिया जावें। साथ ही पहचान-पत्र की प्रति जैसे कि आधार कार्ड, वोटर आई.डी., ड्रायविंग लायसेंस आदि आवश्यक रूप से लिया जाये ।

2 – घरेलू कामगारों एवं व्यावसायिक कर्मचारियों की सूचना संबंधित मालिक द्वारा थाने पर विहित प्रारूप में देने के उपरान्त ही उन्हें रखा जायें। साथ ही पहचान-पत्र की प्रति आवश्यक रूप से लिया जाये ।

3 – किरायेदार की सूचना संबंधित मकान मालिक द्वारा विहित प्रारूप में थाने पर दी जाये। साथ ही पहचान-पत्र की प्रति आवश्यक रूप से लिया जावे ।

4 – होटल/लॉज/धर्मशाला में रूकने वाले व्यक्तियों से पहचान-पत्र अनिवार्य रूप से लिया जावे एवं ठहरने वाले व्यक्तियों की सूची विहित प्रारूप में प्रतिमाह थाने पर दी जावे। साथ ही पहचान-पत्र की प्रति आवश्यक रूप से लिया जाये ।

5 – ऑनलाईन शॉपिंग/होम डिलेवरी/कोरियर का कार्य करने वाली कंपनियों के व्यक्ति जो घर-घर जाकर पार्सल वितरित करते हैं, की जानकारी विहित प्रारूप में थाने पर दी जाये, साथ ही पहचान-पत्र की प्रति आवश्यक रूप से लिया जाये ।

6 – प्राईवेट सुरक्षा एजेंसी के लिए नियुक्त किए गए गार्ड अथवा अपने स्तर पर नियुक्त किए गए गार्ड की जानकारी एजेंसी द्वारा विहित प्रारूप में थाने पर दी जाये, साथ ही पहचान-पत्र की प्रति आवश्यक रूप से लिया जाये , चूंकि यह आदेश आम जनता के हित का है व आम जनता को संबोधित है, जिसकी व्यक्तिशः सूचना दी जाना संभव नहीं होने से यह आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 (2) के अंतर्गत एकपक्षीय पारित किया जाता है , उक्त आदेश 10 फरवरी 2025 से 10 मई 2025 तक प्रभावशील रहेगा तथा उक्त प्रभावशील अवधि में आदेश का उल्लघंन भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 अन्तर्गत दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आएगा ।

Releated Posts

झाबुआ – कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी नेहा मीना ने आदेश किया जारी , आदेश के उल्लंघन पर होंगी कड़ी कार्यवाही ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ झाबुआ – कलेक्टर एवं जिला दण्डाअधिकारी नेहा मीना द्वारा आगामी त्यौहारों…

झाबुआ – मेघनगर की फैक्ट्री मे लगी आग , फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू , कोई हताहत नही ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ झाबुआ – मेघनगर के ओद्योगिक क्षेत्र में मौजूद फार्मा केमिकल फैक्ट्री…

झाबुआ – बेटा ही निकला बाप का हत्यारा , खर्चे के पैसे नहीं देता था पिता , उतारा मौत के घाट ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ झाबुआ – नगर के राधाकृष्ण मार्ग मे रिस्तो के कत्ल का…

Get 30% off your first purchase

X

You cannot copy content of this page

Scroll to Top