संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – चंद्रशेखर आजाद नगर विकासखंड के ककरबारी में 74 लाख की लागत से बनने वाले तालाब का भूमि पूजन कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान एवं सांसद अनीता चौहान द्वारा किया गया इस दौरान कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने कहा कि हमारे द्वारा लगातार क्षेत्र के विकास के लिए सरकार से मांग कर निर्माण कार्यों को स्वीकृति प्रदान करवाई जा रही है वर्तमान में अलीराजपुर जिले में सभी जनपदों में विद्युत डीपी तालाब निर्माण खरंजा निर्माण से लेकर मूलभूत सुविधाओं को आमदजनों तक पहुंचा जा रहा है। कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने कहा की मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है जहां मेरे द्वारा सरकार से मांग कर निर्माण कार्यों की राशि स्वीकृत कराई जा रही है वहीं केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार है जहां पर सांसद अनीता चौहान द्वारा योजना बनाकर विकास कार्यों के लिए स्वीकृति ली जा रही है उन्होंने कहा की सरकार के पास पैसों की कोई कमी नहीं है और हमारे द्वारा लगातार प्रयास कर क्षेत्र के लिए विकास कार्य हेतु स्वीकृति ली जा रही है। इस दौरान सांसद अनीता चौहान ने कहा की वर्तमान में नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार द्वारा आम जनों को बजट में राहत दी गई है साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों के निर्माण को लेकर सरकार द्वारा योजना बना ली गई है जिसका लाभ हमारे जिले को मिलने वाला है सांसद अनीता चौहान ने कहा कि जहां-जहां आवश्यकता होगी हमारे द्वारा आप लोगों की मांग के अनुसार विकास कार्यों का स्वीकृत करवाया जाएगा। इस दौरान जोबट विधायक सेना महेश पटेल ने भी संबोधित करते हुए कहा की विकास कार्यों के लिए हम सभी संकल्पित हैं और जो जरूरत है क्षेत्र के लिए आवश्यक होगी उसे पूरा किया जाएगा। इस दौरान पूर्व विधायक माधो सिंह डाबर चंद्रशेखर आजाद नगर मंडल अध्यक्ष नारायण अरोड़ा सहित पंच सरपंच और ग्रामीण जन मौजूद थे ।