संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – दिनांक 12 फरवरी 2025 को मिशन 3D को लेकर जिसमे की दारू , डीजे बंद करने और दहेज को नियंत्रित कर स्थाई रूप देने को लेकर आदिवासी कोतवाल समाज संगठन ब्लॉक सोणडवा जिला अलीराजपुर में प्रदेश संगठन मंत्री अंगर सिंह किराड की अध्यक्षता में आयोजित की जिसमें दहेज को नियंत्रित कर स्थाई रूप दिया गया विदेशी शराब पूर्णता बंद रहेंगी केवल देसी दारू पांच बोतल और ताड़ी रहेगी डीजे केवल एक ही रहेगा यह दहेज नियंत्रण लगभग पूरे जिले में लागू रहेगा विभिन्न ग्रामों से कोतवाल समाज के ग्रामवासी उपस्थित रहे साथ-साथ सरपंच, पटेल भी उपस्थित रहे दहेज से संबंधित एक फॉर्मेट बनाया गया जिसमें ग्राम के पटेल , तडवी और पंचगण के हस्ताक्षर करवाए गए , बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आदरणीय जयपालसिंह जी खरत के मार्गदर्शन में संपन्न करवाया गया , बैठक में कोतवाल समाज का सोणडवा ब्लॉक का सर्वानुमति से पुनर्गठन किया गया जिसमें श्री लाल सिंह डोडवा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया बैठक का संचालन अंगर सिंह किराड ने किया , प्रांतीय सचिव संतोष सोलंकी , महासचिव प्रताप परमार प्रदेश प्रचार मंत्री पाताल जी बघेल सो ब्लॉक उपाध्यक्ष भूरी राम पिपलाज , अरविंद सोलंकी मुकेश सोलंकीआदि उपस्थित रहकर मीटिंग को सफलतापूर्वक पूर्वक संपन्न करवाने में मदद की ।