संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – जिले में बेहतर शिक्षा एवं शिक्षा के क्षेत्र में अन्य योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर द्वारा निर्देशित किया गया था । इस निर्देश के परिपालन अपर कलेक्टर एवं प्रभारी डीपीसी श्री वीरेन्द्र सिंह बघेल द्वारा शिक्षा विभाग से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में पूर्व में जारी किए गए कारण बताओ सूचना पत्र की समीक्षा के दौरान संतोषप्रद जवाब नहीं होने से की 19 प्राथमिक शिक्षक को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं. अपील) नियम 1965 के नियम 10 (4) के तहत एक आगामी वेतन वृद्धि तत्काल असंचयी प्रभाव से रोकने के निर्देश दिए गए, साथ ही अन्य 30 शिक्षकों को अंतिम चेतावनी जारी करने व 01 शिक्षक को निलंबन कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश जारी किए गए । इस दौरान सहायक आयुक्त श्री संजय परवाल सहित जिले के एपीसी , बीआरसी एवं सीएसी उपस्थित थे ।