संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के तहत योजनाओं के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में आयोजन किया गया । इस बैठक में कार्यपालन यंत्री श्री सुखराम मेडा द्वारा जिले में संचालित नलकूप खनन , हैंडपंप सुधार , पूर्ण योजनाओं के हस्तांतरण की स्थिति सहित समस्त योजनाओं की विकासखंडवार जानकारी दी । इस दौरान कलेक्टर डॉ बेडेकर ने समस्त उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विभाग द्वारा संचालित हर घर नल हर घर जल मिशन के तहत कार्य समय सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें । विभाग द्वारा जिन जिन ग्राम पंचायत में कार्य पूर्ण किया जा चुका उन्हें हस्तांतरण करना ग्राम पंचायत या जनपद पंचायत के जनप्रतिनिधियों के समक्ष करना सुनिश्चित करें । ग्रीष्म ऋतु के पूर्व जिले के समस्त हैण्ड पंप की मरम्मत करे ताकि किसी भी ग्राम मे पेयजल संबंधित समस्या न हो । जिन ग्राम पंचायतों में टंकी के माध्यम से हर घर जल पहुचाया जाएगा उसकी पाईप लाईन एवं नल कनेक्शन आदि का भौतिक सत्यापन कर मुख्यालय को अवगत करना सुनिश्चित करें । इस दौरान उन्होंने समस्त निर्माण एजेन्सी के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आप लोग शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा का पालन करें , गुणवत्ताहीन निर्माण या निम्न स्तर की सामग्री का उपयोग करने पर संबंधित निर्माण एजेंसी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी , इस दौरान उन्होंने समस्त उपयंत्री द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने पर एवं कार्य पर प्रगति नहीं होने पर माह फरवरी के वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश कार्यपालन यंत्री को दिए , इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रखर सिंह , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के सहायक यंत्री , उपयंत्री सहित जिले के निर्माण एजेन्सी के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।