संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – एडिप वायोश्री योजना के अन्तर्गत निःशुल्क परीक्षण एवं चिन्हांकन शिविर का आयोजन जनपद पंचायत सोंडवा में किया गया , जिसका शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष हजरीबाई खरत द्वारा किया गया , इस स्वास्थ शिविर मे लगभग 100 से ज्यादा दिव्यांग जनो ने अपना स्वास्थ परीक्षण करवाया , दिव्यांग जनो दवाई एवं उपयोगी उपकरण भी प्रदान किए गए इस स्वास्थ शिविर से लाभान्वित दिव्यांग जनो ने सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं कहा की जन हितेषी सरकार है जिसने हमारा ध्यान रखा है , कार्यक्रम मे जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जयपालसिंह खरत , सोंडवा मंडल अध्यक्ष प्रदीप सोलंकी , जनपद पंचायत अध्यक्ष उसान गरासिया, छकतला मण्डल अध्यक्ष गोविंद आवासीय , सिइओ वैरसिंह मुजाल्दा एवं जनप्रतिनिधि वह सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।