संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

आलीराजपुर – नगर के जिला पंचायत परिसर में महाशिवरात्रि पर लगने वाले मेला स्थल का कलेक्टर डा. अभय अरविंद बेडेकर व एसपी राजेश व्यास द्वारा निरिक्षण किया गया , पुराने जिला पंचायत परिसर में बेहद म से छोटा मेला स्थल देख अफसर भड़क गए , कलेक्टर ने नगर पालिका के प्रभारी सीएमअओ कमल मुजाल्दे से कहा कि इतनी कम जगह में मेला कैसे लगेगा , आखिर तुम्हें यहां मेला लगाने का सुझाव किसने दिया , इस पर सीएमओ ने कहा कि मेला स्थल का चयन नगर पालिका परिषद करती है , इसके बाद अफसरों ने संपूर्ण मेला स्थल का मुआयना किया , कलेक्टर ने परिसर में बनी बावड़ी को बंद करने के निर्देश दिए , मेला स्थल पर प्रवेश और निकासी का एक ही द्वार होने पर कहा कि एक और द्वार बनाया जाए , मेला स्थल पर बड़ी नाव भी लगाई गई है। कलेक्टर ने कहा कि जगह की कमी है, इसलिए नाव को यहां से हटाया जाए , 24 घंटे एक दमकल मौजूद रखने के निर्देश दिए , ठेकेदार से कहा कि सभी दुकानों पर अग्निशामक यंत्र भी लगाए जाएं , जब तक सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित नहीं होतीं , मेले की अनुमति जारी नहीं की जाएगी , इस दौरान एसडीएम तपिस पांडे , एएसपी प्रदीप पटेल , कोतवाली थाना प्रभारी सोनू सिटोले सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे ।