संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

आलीराजपुर – सोंडवा विकासखंड के ग्राम बिछोली ओर भोपालिया में विधायक प्रतिनिधि दिलीप चौहान ने करीब 1 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनने वाले निस्तार तालाब निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। ग्राम बिछोली में आयोजित भूमिपूजन के अवसर पर गेती चलाकर विधिवत भूमिपूजन किया गया। ग्राम बिछोली के जामली फलिया ओर डावरी फलिया में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सभी में गायत्री मंत्र का जाप किया। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि दिलीप चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश में हो देश में गांव,गरीब और किसान के साथ साथ हर वर्ग के विकास ओर हित में काम कर रही है,गांव में तालाब निर्माण हो,कूप हो,सड़क हो स्कूल या अस्पताल आदि निर्माण प्रमुखता से किए जा रहे है। आलीराजपुर विधानसभा के हर गांव में बिजली,सड़क,पानी के साथ साथ तालाब और कूप निर्माण करवाया जा रहा है। ग्राम के विकास के लिए कैबिनेट मंत्री और इस विधानसभा के विधायक नागरसिंह चौहान द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे है आने वाले दिनों में जिन जिन गांव में बिजली पानी और सड़क की सुविधाएं नहीं है वहा भी ये सभी मूलभूत सुविधा पहुंचाई जाएगी। यहां से ग्राम भोपालिया पहुंचकर करीब 39 लाख की लागत से बनने वाले निस्तार तालाब के किए भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर गायत्री मंत्री का सामूहिक रूप से जाप किया गया , ये थे उपस्थित कार्यक्रम मे जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जयपाल खरत वरिष्ठ नेता मांगीलाल रावत , छकतला मंडल अध्यक्ष गोविंद अवासीया , जनपद अध्यक्ष रेवली बाई गरासिया , उमराली मंडल अध्यक्ष नानसिंह भाई , भाजपा आलीराजपुर मंडल अध्यक्ष गिरिराज मोदी , अभिषेक गहलोत , पूर्व सरपंच हरिसिंह बिछोली , रुकना भाई पूर्व सरपंच गाता , जनपद सदस्य मोहन भाई , धर्मेंद्र सिलौटा , गणपत भाई , नरोत्तम भाई , रुमाल भाई , राधिया भाई , दादू सिंह
उप यंत्री जगदीश प्रसाद जाटव,सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे। यह जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हितेंद्र शर्मा ने दी ।