संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

झाबुआ – भगोरिया में सम्मिलित होने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 9 मार्च 2025 को झाबुआ दौरा प्रस्तावित है , कलेक्टर नेहा मीना एवं पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल ने उत्कृष्ट मैदान का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया , कलेक्टर नेहा मीना ने मैदान की साफ – सफाई , सुरक्षा व्यवस्था, मंच की व्यवस्था , बैरीकेडिंग , यातायात व्यवस्था , झुलो की सुरक्षा एवं उनके लगाये जाने के स्थान हेतु बैठक करने हेतु निर्देशित किया , इसी के साथ कलेक्टर ने एक दिन पूर्व मॉक ड्रिल कराये जाने , अस्थाई अस्पताल , फायर ब्रिगेड एवं एसडीईआरएफ की टुकड़ी डिप्लोयमेण्ट हेतु निर्देशित किया , पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल ने सुरक्षा एवं यातायात के लिए प्रबन्धन किये जाने के निर्देश दिये ।